
अजमेर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का मानना है कि उपचुनाव में हार के बाद भाजपा कार्यकर्ता ऊहापोह की स्थिति में है। पुष्कर में आयोजित विस्तारक वर्ग के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए श्री कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ताआें को ऊहापोह की स्थिति से निकालना जरूरी है अन्यथा पार्टी को नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतना चाहिए।इधर जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि पार्टी लोकसभा की पच्चीस और विधानसभा की 180 सीटें जीतने के मिशन पर काम कर रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि उपचुनाव में हार के बाद शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।