बिजयनगर। राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित एक विवादित भूखण्ड पर निर्माण कार्य रोकने के लिए आर्य समाज के प्रधान कृष्णगोपाल शर्मा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है इसमें चोरडिय़ा परिवार द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि राजकीय चिकित्सालय के सामने ओसवाल मेडिकल और विजय मेडिकल के पिछवाड़े स्थित भूखण्ड का मामला अपर जिला सेशन न्यायालय अजमेर तथा बिजयनगर न्यायालय में विचाराधीन है जिसका फैंसला अभी तक नही हुआ है इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उक्त विवादित भूखण्ड पर किसी भी प्रकार के निर्माण की स्वीकृति नही दी जाये तथा इस भूमि पर गुलाबचन्द चोरडिय़ा के वारिसान द्वारा जो अवैद्य निर्माण किया जा रहा है उसे अतिशीघ्र रूकवाया जाये।
- Devendra
- 08/11/2017
- zero comment