
गुलाबपुरा। महावीर जयंती के पावन अवसर पर श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल गुलाबपुरा की आेर से एक शाम भगवान महावीर के नाम भक्ति संगीत का अनूठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के नानक जैन छात्रावास परिसर में आयोजित भक्ति संगीत कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भगवान महावीर स्वामी पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियो से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य, पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, बिजयनगर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, पार्षद बलवीर मेवाड़ा, सांवरनाथ योगी, रघुवीर वैष्णव, देवेन्द्र रांका, राजेन्द्र संचेती, लक्ष्मीलाल धमानी, शांतिलाल डाँगी, चैनसिंह चपलोत, शान्तिकुमार चपलोत, सुरेन्द्र सिंघवी, अमित लोढा आदि मौजूद रहे।