
बिजयनगर। स्थानीय नाड़ी मोहल्ला स्थित माली (सेनी) समाज के भवन में शनिवार को समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु भँवरलाल चौहान (लाला भाई) को और नवयुवक मण्डल में संजय महावर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर समाजबंधुओं ने दोनों पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।