
बिजयनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर के ट्रस्ट के तत्वावधान में हनुमान जयती पर शनिवार रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों श्रदालु व ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल हुए। दिल्ली की मनोज रिया एण्ड पार्टी ने बालाजी की मनमोहक झांकियां, शिव आराधना, उज्जैन महाकाल की भस्म आरती, शनिदेव महिमा इत्यादि की जोरदार प्रस्तुतियो से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
भजन संध्या में मन्दिर ट्रस्ट के श्याम नागोरी, रामपाल तोषनीवाल, दिलीप मेहता, धनराज कावड़िया, मदनगोपाल बाल्दी, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक उपाध्याय, मोहित गोखरू, राजेश तोषनीवाल, अरुण जोशी, राजेन्द्र भाटी, मनोहर कोगटा, शिव प्रकाश आगीवाल, शिप्रकाश सोनी, कान्हा मेहता, बल्लू सोनी, राजेन्द्र पामेचा, विश्वनाथ पाराशर, सीताराम पाराशर, प्रकाश अरोड़ा, मुकेश तोषनीवाल, राजेश गुप्ता, राजकुमार बिंदल, श्रवण नागोरी, महेंद्र सोलंकी, मनोज सोनी, भंवरलाल चौहान, शिवप्रकाश अरोड़ा सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद रहे।
मंदिर में आकर्षक जीवंत झांकिया भी सजाई गई मंदिर में दर्शन करने वालों को प्रसाद वितरित किया गया। भजन संध्या में देर रात्रि तक श्रद्धालुगण भाव-विभोर होते रहे।