
नासिक। महाराष्ट्र में नासिक जिले के वानी गांव में आज प्याज के 25 गोदामों में आग लग गयी। वाणी पुलिस सूत्रों के अनुसार प्याज के एक गोदाम में अचानक आग लग गयी जो जल्दी ही अन्य गोदामों और पिम्पालगांव रोड के गोदामों तक फैल गयी।
प्याज गोदामों मे लगी आग में 75 लाख का माल जलकर राख हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है।