
गुलाबपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अजमेर विभाग की बैठक सोमवार को स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में सम्पन्न हुई। जिला सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा और नगर मंत्री शौकीन कुमावत ने बताया कि बैठक का प्रथम सत्र प्रदेश संगठन मंत्री राजेश गुर्जर, विभाग प्रमुख सुभाष ओझा और विभाग संयोजक सिद्धार्थ सिखवाल ने लिया। प्रांत संगठन मंत्री राजेश गुर्जर ने अजमेर और भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं का पूर्ण परिचय लेते हुए अपने दायित्व के कार्यक्षेत्र और भूमिका बताई।
द्वितीय सत्र प्रान्त संगठन मंत्री राजेश गुर्जर, विभाग संगठन मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोहन शर्मा, विभाग प्रमुख सुभाष ओझा ने लिया। एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और अजमेर विभाग संगठन मंत्री सोहन शर्मा ने आगामी योजना में सामाजिक अनुभूति, छात्रावास और छात्रवृत्ति के बारे विस्तृत रूप से बताया। एबीवीपी प्रदेश छात्रा प्रमुख चंचल शर्मा ने बताया कि एबीवीपी मिशन साहसी कार्यक्रम पूरे देश मे चला रही है।
जिसके अंतर्गत बहुत जल्दी चित्तौड़ प्रान्त की हर इकाई पर बालिकाओ, छात्राओ और महिलाओ को खुद की सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस का शिविर चलाएंगी। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री, जिला सहसंयोजक, जिला प्रमुख, जिला सहप्रमुख, महानगर मंत्री, सहमंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रान्त स्तर के आयाम प्रमुख सहित जिले से ऊपर के प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
सामाजिक अनुभूति क्या है?: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विगत 2 वर्षो से समाज जीवन का दर्शन करने के लिए 2 चरणों मे 15-20 कार्यकर्ताओ की टोलियां बनाकर ग्रामीण जीवन का अनुभव करने के लिए जाते है। प्रथम चरण 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा और द्वितीय चरण 20 मई से 25 मई तक चलेगा। इसमे गांव जाने वाले कार्यकर्ता केंद्र पर 50-60 की टोली एक साथ रहेगी। इस वर्ष अनुभूति शिक्षा, कृषि, परिवहन साधन, पशुपालन, जल स्त्रोत, कुपोषण, नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, बाल मजदूरी, बाल विवाह, दहेज प्रथा, स्वच्छता, महिलाओ की हालत जैसे मुद्दो को ले कर करेगी।
क्या है एबीवीपी का मिशन साहसी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महिलाओ के लिये राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंदर छात्राओ को स्वयं रक्षा के तरीके सिखाये जायेगे। यह शिविर हर महाविद्यालय और विद्यालय में लगाया जायेगा।