
अलवर। राजस्थान के अलवर में दाउदपुर में भारत बंद के दौरान रेल पटरी उखाड़ने एवं रेल रोकने के आरोप में करीब तीन हजार लोगों के खिलाफ जीआरपी ने आज मुकदमा दर्ज किया।
जीआरपी के हैड कांस्टेबल कैलाश चंद ने बताया कि अलवर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो हजार लोगों एवं खैरथल में एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 147, 149 एवं 379 तथा रेलवे कानून के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जीआरपी थानाधिकारी रमेश चंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दाउदपुर में रेल पटरी को उखाड़ दिया और कई रेलगाड़ियों को रोक दिया।