
जयपुर। राजस्थान के सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक की रींगस शाखा में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से खातेदारों के फर्जी खाते खोलकर करोड़ों रूपये का घोटाला करने का मामला सामने आया है। बैंक के प्रबंध निदेशक मनोहर लाल शर्मा ने पुलिस में बैंक के चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इनमें बैंक के सेवानिवृत प्रबंधक प्रकाश जैन, वर्तमान प्रबंधक यशवंत पारीक, कैशियर सोहन वीरानियां तथा विकास मीणा शामिल है।
बैंक की ओर से दर्ज कराये गये मामले में बताया गया है कि इन कर्मचारियों ने वर्ष 2014 से लेकर जून 2017 तक बैंक के खातेदारों द्वारा जमा करायी गयी सावधि जमाओं के फर्जी खाते खोलकर करोडों रूपये का घोटाला किया है। प्रांरभिक रिपोर्ट के अनुसार इन अधिकारियों द्वारा अब तक आठ करोड़ रूपये का घोटाला किये जाने की जानकारी मिली है।
बैंक में घोटाले का खुलासा श्री शर्मा की जांच के बाद हुआ। बताया जाता है कि खातेदारों की ओर से बैंक प्रबंधन को इस संबंध में शिकायत की गयी थी जिसके बाद करायी गयी जांच में यह खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।