
फोटो: योगेश सुरभि
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) स्थानीय राजस्थान शिक्षक संघ ने वेतन विसंगतियों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा को ज्ञापन सौंपकर सत्र 2007, 2008 और 2009 में नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगति के निवारण की मांगे रखी।
ज्ञापन में बताया गया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रबोधकों को छठे वेतन आयोग के अनुसार समान कार्य समान वेतन के अंतर्गत मूल वेतन में बढ़ोतरी की मांग की गई हैं।
इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, रामलाल, हिम्मत शर्मा, सुरेश, जगदीश, गोपाल, विकास योगी, नरेन्द्र, श्याम, सोमेश्वर, भरत शर्मा सहित कई शिक्षक व प्रबोधक मौजूद रहे।