मसूदा कस्बे में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने को लेकर युवाओं ने मसूदा विकास समिति बैनर तले जन समर्थन जुटाने के अभियान का श्री गणेश किया। युवाओं ने बताया कि अभियान के तहत मसूदा कस्बे के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं ग्रामीणों से संपर्क कर बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए मसूदा कस्बे में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने के लिए आंकड़े व समर्थन जुटाया जा रहा है। पूर्व उप सरपंच मोहम्मद रमजान ने बताया कि मसूदा में कॉलेज खोले जाने की मांग पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से की जा रही है, साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पटेल स्टेडियम अजमेर में डेयरी के नए प्लांट के उद्घाटन के समय मसूदा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई थी। उसी अनुरूप मसूदा कस्बेवासियों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के वाशिंदों को मसूदा में कॉलेज खुलने की आशा जगी है।
- Devendra
- 09/11/2017
- Comments Off on मसूदा में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने को लेकर अभियान का श्री गणेश किया