
84 परगना माली समाज की बैठक सम्पन्न
बांदनवाड़ा । सकल फूल मालियान चौरासी बांदनवाड़ा-भिनाय की बैठक रामचन्द्र महावर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले माली सेवा समिति बांदनवाड़ा का गठन किया गया। आगामी तीन जून को समाज की व्यापक बैठक कर कुरीतियों पर लगाम लगाने एवं समाज सुधार को लेकर चर्चा की गई।
समिति के अध्यक्ष पद पर मंगलप्रसाद चौहान (लाला भाई) बिजयनगर, उपाध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल दगदी (लोहरवाड़ा), सचिव पद पर दुर्गालाल माली (राताकोट), सहसचिव पद पर महेश नाणवा (सथाना), कोषाध्यक्ष पद पर मिश्रीलाल बागड़ी (गुलाबपुरा), सह कोषाध्यक्ष पद पर रतनलाल बीदा (भिनाय) को चुना गया।