
उदयपुर। राजस्थान के बांसवाडा जिले में वृद्धावस्था पेंशन पा रही लगभग तेईस हजार विधवाओं को अब विधवा पेंशन का लाभ मिलेगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्षसावन सूखा ने आज बताया कि जिले में कुल एक लाख 74 हजार 401 पेंशनर्स में गत तीस नवंबर तक 20 हजार 419 विधवा पेंशनर्स थी, जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत होने के कारण विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने इसके लिए पंचायती राज विभागीय कार्मिकों की सहायता से सर्वे कार्य प्रारंभ किया और पिछले चार महीनों से लगातार अभियान रूप में कार्य करते हुए वृद्धावस्था पेंशन पा रही विधवा महिलाओं का घर-घर पहुंच कर चिह्नीकरण कियाा गया। इसके बाद अब वृद्धावस्था पेंशन पा रही करीब 23 हजार विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट में विधवा पेंशन योजना के तहत 60 साल से अधिक आयुवर्ग की विधवा पेंशनर्स को दी जाने वाली राशि को गत एक जुलाई से बढ़ाकर अब एक हजार रुपए और 75 साल से अधिक उम्र की विधवा पेंशनर्स को 1500 रुपए महीने दिए जाने की घोषणा की थी।