
गुलाबपुरा। हुरड़ा रोड़ वार्ड नं 23- 24 में पेयजल की समस्या के स्थायी निदान के लिए पानी की टंकी का भूमिपूजन गुरूवार को नगर पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने गुर्जर का स्वागत कर केलों से तोला।
इस दौरान नगर पालिका के पार्षद सांवरनाथ योगी, बलवीर मेवाड़ा, सोनू खटीक, रंगलाल जाट, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, अनुराग कांकरिया, अमित आत्रेय, मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश दाधीच, हगामीलाल मेवाड़ा, महावीर पांडे, भंवर लाल मेवाड़ा, किशनलाल लौहार, राधेश्याम जांगिड़, श्याम पाराशर सहित वार्डवासी मौजूद रहे।