
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विगत दिनों से एक काला बंदर कॉलोनी में विचरण रहा था लेकिन आज दिन में कॉलोनी में विद्युत तारों की चपेट में आ जाने से बंदर की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे क्षेत्रवासियों को इस घटना का पता चला तो लोगों ने आस्था और परम्पराओं के चलते बंदर की बैकुण्ठी निकाल अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया और हाथो में भगवा ध्वज थामे जय बजरंगबली नारो का उदघोष करते हुए बंदर की बैकुंठी निकाल कॉलोनी के पार्क में शव का अंतिम संस्कार किया।
कॉलोनी के मध्य स्थित पार्क में बालाजी का मंदिर स्थापित करने का भी क्षेत्रवासियों ने निर्णय लिया। बैकुण्ठी यात्रा में पार्षद मणिराजसिंह, महावीर कुमावत, श्याम सुन्दर व्यास, परमेश्वर शर्मा, राधेश्याम, नीमसिंह रावत, गोकुलराम चौधरी, सुखाराम चौधरी, सत्यनारायण शर्मा, खेरसिंह, प्रेमप्रकाश माली, सूर्यप्रकाश शर्मा, पुखराज सेन सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।