
मुलजिमों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
गुलाबपुरा। (सीपी जोशी) विगत 23 मार्च को ममता पत्नी वीरेंद्र जाट की ससुराल इनानिया का खेड़ा में षड्यंत्रपूर्वक हत्या कर आत्महत्या का रूप देने व लाश को कमरे में फंदे से लटका दिए जाने का मामला बढ़ता जा रहा हैं। मृतका के दादा घीसू जाट द्वारा मुलजिम वीरेंद्र जाट व परिवारजनों के विरुद्ध शम्भूगढ़ थाने में रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में हत्या की आशंका का आरोप लगाकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की गई थी।
लेकिन पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने से आक्रोशित हुआ जाट समाज आज सेकड़ों की तादाद में एकजुट होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए अौर पुलिस उपाधीक्षक अमृत लाल जीनगर जांच अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर सीओ के अन्यत्र होने पर उपखंड अधिकारी नंद किशोर राजोरा को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
वही जाट समाज ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मुलजिमों को बचाने में लगी हुई हैं। ज्ञापन में तुरंत कार्यवाही करने व निष्पक्ष जांच अधिकारी से जांच करवाई जाने सहित मुलजिमों को तुरन्त गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि यदि मामले में जल्द कार्यवाही नही की गई तो समाज जनआंदोलन पर उतरेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट , कांग्रेस प्रवक्ता रामदेव खारोल, रंगलाल, नगर अध्यक्ष अशोक कुड़ी, रामदयाल जाट, ईश्वरलाल, पुसाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।