
गोल्ड कोस्ट। मीराबाई चानू के बाद 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को भी भारतीय महिला भारोत्तोलकों का स्वर्णिम अभियान जारी रहा और इस बार 53 किग्रा वर्ग में खुमुकचाम संजीता चानू ने गोल्ड कोस्ट में तिरंगा फहरा दिया जबकि दीपक लाथर ने पुरूषों के 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया। भारत को गोल्ड कोस्ट के पहले दो दिन अब तक चार पदक मिले हैं वे सभी भारोत्तोलकों ने दिलाये हैं। कल मीराबाई ने रिकार्ड प्रदर्शन के साथ स्वर्ण और पी गुरूराजा ने रजत पदक जीता था।
संजीता ने महिला भारोत्तोलन स्पर्धा के 53 किग्रा वर्ग में कुल 192 किग्रा भार उठाया और शीर्ष पर रहीं। मणिपुर की खिलाड़ी ने स्नैच में राष्ट्रमंडल खेलों के पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुये 84 किग्रा भार उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किग्रा भार उठाया। दीपक ने कुल 295 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। दीपक ने स्नैच में 136 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 159 किग्रा भार उठाया। पापुआ न्यू गिनी की लाेआ डिका तूआ ने कुल 182 किग्रा भार उठाकर रजत जीता जबकि कनाडा की रेचेल लीब्लैंक बाजिनेत ने 181 किग्रा भार के साथ कांस्य जीता।
कैरारा स्पोर्ट्स एंड लेज़र सेंटर में गत वर्ष राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप का स्वर्ण जीत चुकी मणिपुरी खिलाड़ी ने इसी जगह अपने पिछले प्रदर्शन को दाेहराया। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने उम्मीदों के मुताबिक ही प्रदर्शन किया। उन्होंने इससे पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीता था।
संजीता ने स्नैच में पहले प्रयास में 81 किग्रा भार उठाया लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 83 किग्रा भार उठाने के साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के रिकार्ड की बराबरी कर ली लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इस रिकार्ड को भी तोड़ 84 किग्रा भार उठाकर नया रिकार्ड बना दिया। इससे भारतीय खिलाड़ी को क्लीन एंड जर्क में तीन किग्रा की बढ़त मिल गयी।