
बिजयनगर। स्थानीय राजनगर क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के समीप अवैध रूप से शराब की दुकान का संचालन होने पर क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला कलेक्टर, थानाधिकारी बिजयनगर, जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर इस मामले में तुरन्त काार्यवाही की मांग की हैं।
क्षेत्रवासी मोतीलाल, मोहम्मद युनूस, उमरावसिंह, लेखराज, गोपीराम गुर्जर, प्रहलाद सेन, गोपाल, हंसाराज जोशी, कानसिंह, हनुमान प्रसाद सहित कई लोगों ने ज्ञापन में बताया कि केकड़ी रोड़ स्थित बालाजी मंदिर के समीप अवैध शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा हैं। जहां समीप ही पानी का हैडपम्प भी है जिस पर दिन भर महिलाऐं पानी भरने आती हैं और इसी आम रास्ते पर दो उच्च माध्यमिक विद्यालय भी है जिनमें बच्चे पढ़ने जाते हैं। शराब की दुकान की वजह से हर समय महिलाओं से छेड़खानी, शांति भंग और कभी भी अपराध घटित होने की पूरी आशंका बनी हुई हैं।