
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर तकनीक के इस युग में अग्रणी रखने के लिए राजस्थान के पांच हजार स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएगी। श्री देवनानी ने अाज अजमेर जिले के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लोहाखान में साईंस लैब, कम्प्यूटर लैब, कला कक्ष एवं लाइब्रेरी का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंन कहा कि शीघ्र ही प्रदेश स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में देश में नम्बर एक पर होगा।
उन्होंने स्कूल को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने के निर्देश भी दिये। राजस्थान के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा में पारंगत करने के लिए पांच हजार स्कूलों में आईसीटी लैब तैयार कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में माध्यमिक शिक्षा में राजस्थान देश में पहले स्थान पर आ गया है वहीं प्रारम्भिक शिक्षा में राज्य देश में दूसरे स्थान पर हैं। पहले राजस्थान देश में 21वें स्थान पर था।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के एक लाख 60 हजार शिक्षकों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में 3200 करोड़ की लागत से रमसा के तहत निर्माण कार्य कराए गए है। शीघ्र ही नाबार्ड से प्राप्त 600 करोड़ की लागत से दो हजार स्कूलों में निर्माण कार्य कराए जाएंगे।