
सीकर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तथा अन्य संसाधनों का समय पर वितरण करने की जरुरत बताते हुए कहा है कि इसके लिए सभी जिलों में शिविर लगाये जायेंगे।
श्रीमती राजे ने आज सीकर जिले के खण्डेला विधानसभा क्षेत्र के संतोषपुरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में इसके लिए जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाने के निर्देश देते हुए यह बात कही। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव (खेल)जे सी महान्ति को निर्देश दिए कि जल्द जिलावार शिविर आयोजित कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाए तथा खिलाड़ियों को आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जाए। उन्होंने खेल मैदानों से अतिक्रमण हटाकर वहां आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान लोगों ने राजस्व मामलों की सुनवाई में हो रही परेशानी बताने पर मुख्यमंत्री ने उपखण्ड अधिकारी खण्डेला सप्ताह में दो दिन रींगस में कैम्प कर राजस्व मामलों की सुनवाई करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आगामी पन्द्रह अप्रैल को रींगस में ट्रोमा सेन्टर का शिलान्यास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि रींगस में पांच करोड़ रूपए की पेयजल परियोजना को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांवट में अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए।