
चित्तौडग़ढ़ । चित्तौड़गढ में गंभीरी नदी में आज सुबह नहाने गये दो भाईयों सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है।पुलिस के अनुसार शहर की गांधीनगर कच्ची बस्ती में रहने वाले अब्दुल लतीफ के दो पुत्र दानिश (9) रियाज (15) और एक अन्य नदीम आज सुबह शहर के बीच बहने वाली गंभीरी नदी के बागलिया एनिकट पर नहाने गये थे।
दानिश के गहरे पानी में चले जाने पर उसे बचाने के लिए उसका भाई व नदीम नदी में उतरे, लेकिन तीनों डूब गये। वहां मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तथा पानी में उतरकर तीनों की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद तीनों को पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिये हें। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।