
गुलाबपुरा।(सीपी जोशी) 10 अप्रेल को सामान्य वर्ग के भारत बंद के आव्हान व 14 अप्रेल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस थाने में सीएलजी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सीएलजी सदस्यों को शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की, बैठक में गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक अमृत लाल जीनगर सीआई सतीश मीणा, सीएलजी सदस्य रामदेव खारोल, इलियास मोहम्मद, रामकुमार चौधरी, विकास आचार्य, उमेश मकवाना, महावीर माली, महावीर लड्ढा, मांगीलाल सेठी, सुनील तोषनीवाल, मुन्ना भाई, दाऊद ठेकेदार, मोहम्मद कायमखानी सहित कई सीएलजी सदस्य मौजदू रहे।