
अजमेर। राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में स्थित सिंधु शोध पीठ द्वारा शीघ्र ही सिंधी भाषा में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे। श्री देवनानी ने आज विश्वविद्यालय में सिंधी भाषा का गौरवमयी इतिहास विषय पर आयोजित सेमीनार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सिंधु पीठ द्वारा सिंधी समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों को सिंधी भाषा के गौरवमयी इतिहास की जानकारी देने के लिये द्विभाषी लघु पुस्तिकाओं का प्रकाशन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सिंधी भाषा के प्रचार प्रसार एवं युवा पीढ़ी को एेतिहासिक जानकारी प्रदान करने के लिए महान शहीद हेमु कालानी, महाराजा दहर सेन, संत कंवरराम एवं भगवान झूलेलाल की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल 1967 को सिंधी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के उपलक्ष में प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर भगीरथ सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।