
स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऑप्शन बताने जा रहे हैं। आज हम आपको 15,000 रुपए तक के बजट में आने वाले कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro: इसमें 5.99 इंच के फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। इस फोन का एक 6GB रैम वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 16,999 रुपए है।
Moto G5S Plus: इसमें बड़ी डिस्प्ले दी गई है। मोटो G5S प्लस का प्राइमरी कैमरा अपनी सीरिज के बेहतरीन कैमरों में से एक है। इसमें 13 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल के साथ आता है। इसकी कीमत 14,999 रुपए है।
Xiaomi Redmi Note 5: इसमें 5.99 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इस फोन का एक 4GB रैम वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।
Honor 7X: इसमें 5.9 इंच की फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का एक 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। इस फोन का एक 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।
Oppo A83: इसमें 5.7 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे फ्लिपकार्ट से 12,099 रुपए में खरीदा जा सकता है।