
बिजयनगर। बंधुत्व व प्रेम के सिद्धांत पर कार्य करने वाली संस्था जैन सोश्यल ग्रुप (रॉयल) का शपथ ग्रहण समारोह 14 अप्रेल को मुंबई के अलीबाग स्थित होटल रेडिसस में आयोजित होगा। यह समारोह अजीत ललवाणी, कमल संचेती, रमेश सेठी, यश्विन कपाड़ी, पंकज शापरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।
इस में नवनिर्वाचित राजेन्द्र सुराणा को अध्यक्ष, योगेन्द्रराज सिंघवी को उपाध्यक्ष, साकेत जैन को सचिव, दिलीप लोढ़ा को सहसचिव, त्रिलोकचंद खटोड़ को कोषाध्यक्ष, एग्जीक्यूटिव सदस्य प्रकाश नाहर, अनिल कोठारी व सम्पत राज सहित सहित समस्त निदेशकमंडल को शपथ दिलाई जाएगी। इस ग्रुप में अधिकांश सदस्यों का मूल निवास बिजयनगर है। यह बिजयनगर के लिए गौरव की बात है। विदित हो कि दिलीप लोढ़ा के अथक प्रयास से मुंबई रॉयल ग्रुप का गठन हुआ है।