
अजमेर। 63वें रेल सप्ताह के दौरान अजमेर मंडल को मिली ग्यारह शील्डों का आज अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रदर्शन किया गया। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा दो दिन पूर्व ही अजमेर मंडल को उक्त शील्ड प्रदान की गई थी।
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज अपनी अपनी शील्डों के साथ उत्साह पूर्वक विजयी जुलूस निकाला और स्टेशन से कचहरी रोड होते हुए मंडल कार्यालय पहुंचे। चावला ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने भी अजमेर मंडल के शानदार प्रदर्शन को अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत व कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम बताया।