
बीकानेर (वार्ता) राजस्थान में गंगानगर जिले की श्रीकरणपुर क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देखे गये संदिग्धों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है। खुफिया सूत्रों ने आज बताया कि गत दस अप्रैल की देर रात नग्गी सीमा चौकी के नजदीक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच-छह संदिग्धों को देखा गया था।
अगले दिन सुबह इसकी जानकारी मिलने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और वहां से मोबाइल फोन और सिम बरामद किये। हालांकि सिम से संदिग्धों का सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस के साथ ही बीएसएफ, बॉर्डर इंटेंलीजेंस, सैन्य खुफिया एजेंसी और सीआईडी के दल उनकी तलाश में जुट हुए और आसपास के क्षेत्र एवं ढाणियों में तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि बरामद सिम पाकिस्तान के नम्बर की है। बरामद फोन की कॉल डिटेल में पाकिस्तान के छह नम्बर मिले हैं। इन नम्बरों की जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ ने भी मामले को गंभीर मानते हुए इंडियन पासपोर्ट और नागरिक विदेशी अधिनियम के तहत श्रीकरणपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
मामले के अनुसार दस अप्रैल को आधी रात के बाद अंधड़ आया था। इससे पिलर नम्बर 318 के पास दो-तीन बार कुछ देर के लिये बिजली चली गई। उसी दौरान तारबंदी पर पाकिस्तान की ओर से तीन और भारतीय क्षेत्र की ओर से दो व्यक्ति पहुंचे और कुछ देर बाद अपने अपने क्षेत्र में लौट गये। ग्यारह अप्रैल को सुबह पांच जनों के पदचिह्न देखे गये। सभी संदिग्ध बिना जूते चप्पलों के ही आये थे। मामले की जांच की जा रही है।