
गुलाबपुरा। निकटवर्ती रामपुरा-आगूँचा कस्बे के निवासी गणेश अहीर ने वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र सहित देश का नाम रोशन किया। इंडोनेशिया में छह देशों के बीच आयोजित 105 किलो स्टे्रंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय वेट लिफ्टिर खिलाड़ी अहीर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो गोल्ड मेडल जीते।
प्रतियोगिता में खिलाड़ी अहीर ने 900 किलो वेट लिफ्टि किया। अहीर की इस उपलब्धि पर जिले सहित स्थानीय गांव सरपंच जीवराज जाट, पंचायत समिति सदस्य शिवकुमार पांडे, दलीचंद गुर्जर, भाजपा इकाई अध्यक्ष रितेश कालिया, भगत मंडली संस्था, बजरंग सेवा समिति सहित गांव की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आसपास के सभी खिलाडिय़ों में हर्ष हैं।