
बिजयनगर। सेन समाज की ओर से शोभायात्रा स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुई निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। और पीपली चौराहे पर शीतल जल का जलपान कराया गया। शोभायात्रा में समाज के पदाधिकारी शंम्भूलाल सेन, बाबूलाल सेन, महावीर सेन, सीपी सेन, गोविन्द सेन, कालू सेन, किशनलाल सेन, गोल्डी सेन सहित काफी संख्या में समाज के पुरूष, महिलाऐं, युवतियां मौजूद थे।
जुलूस में सभी समाजबंधु सेन महाराज के जयघोष करते हुए चल रहे थे। वही महिलाएं भजनों की धुन पर नाचते गाते चल रही थी। जुलूस अंत में समाज के भवन में जाकर सम्पन्न हुआ जहां सेन महाराज की पूजा अर्चना, एवं स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। सेन समाज कल्याण संस्था गोपाल बाड़ी की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर रामधन सेन, सम्पत सेन, कैलाश सेन, भागचन्द सेेन, शिवकुमार, हनुमान सेन, जीतू सेन, जगदीश सेन सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।