
बिजयनगर। (अविनाश पराशर) बिजयनगर-गुलाबपुरा क्षेत्रीय पाराशर समाज द्वारा स्थानीय विप्र समाज भवन में महर्षि पाराशर जयंती मनाई गई। समाज के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पाराशर ने बताया कि विप्र समाज भवन से महर्षि पाराशर की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो कि कस्बें के विभिन्न मुख्य मार्गो से होती हुई पुन: विप्र समाज भवन पहुंची जहां पर महाआरती के बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर बिजयनगर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, विप्र समाज धीरेंद्र शर्मा, ब्रजमोहन पाराशर, विश्वनाथ पाराशर, सूर्य प्रकाश पाराशर, बाबूलाल पाराशर, घनश्याम पाराशर, सतीश पाराशर, राजेंद्र पाराशर, प्रदीप पाराशर, पवन कुमार पाराशर, रामपाल पाराशर, रामकृष्ण पाराशर, अविनाश पाराशर, विजयलक्ष्मी पाराशर, मधु पाराशर, फुलिया सरपंच पूर्णिमा पाराशर सहित गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम पाराशर ने किया।