
बिजयनगर। ग्रीष्म ऋतु के धीरे-धीरे तेवर दिखाने के साथ ही कस्बें की स्वयंसेवी संस्थाओं ने आमजन की सेवार्थ आज महावीर बाजार में लियो क्लब व लॉयन्स क्लब द्वारा जलमंदिर की शुरूआत लियो प्रांतीय कन्वीनर सुधीर गोयल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के राजेन्द्र धनोपिया, श्रवण नागौरी, विजय अरोड़ा, अरूण सोनी, अशोक टेलर, कपिल पंचौली, पंकज धनोपिया, शिवराज शर्मा, मोहित सांड, लालचन्द प्रजापत आदि मौजूद रहे।