
बिजयनगर। रविवार सांय विप्र समाज सभा भवन में विप्र ब्राह्मण युवक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र चाष्टा की अध्यक्षता में 17 व 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले परशुराम जयंती महोत्सव के कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव समिति का गठन किया गया जिसमें संयोजक धीरेंद्र चाष्टा, सह संयोजक गोविंद शर्मा (वकील) सह संयोजक बृजेश तिवारी (पार्षद) सचिव अमिताभ सनाढ्य को नियुक्त कर समिति का गठन किया गया।
सर्व ब्राह्मण समाज की उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं ने सर्वसम्मति से दो दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव कार्यक्रम की घोषणा की कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को सांय 4:00 बजे वाहन रैली आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वाहन रैली तेजा चौक से शुरू होकर चार बत्ती चौराहा, रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक, बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी होते हुए पिपली चौराहा, बलबीर कॉलोनी मोड़ से वापस घूमते हुए पीपली चौराहा कृषि मंडी चौराहा होते हुए वापस विप्र समाज भवन पहुंचकर समाप्त होगी।
वाहन रैली के पश्चात एक सभा का आयोजन किया जाएगा 18 अप्रैल भगवान् परशुराम जयंती के दिन प्रातः 8:30 बजे विप्र समाज सभा भवन में हवन आदि कार्यक्रम आयोजित करने के पश्चात भगवान परशुराम जी की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। विप्र ब्राह्मण युवक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र चाष्टा ने सभी ब्राह्मण बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि 17 अप्रैल को आयोजित होने वाली वाहन रैली में अधिक से अधिक दुपहिया वाहन लेकर के कार्यक्रम को सफल बनावे। 18 अप्रैल को प्रातः 8:30 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु सह संयोजक गोविंद शर्मा और बृजेश तिवारी पार्षद को नाम लिखवा कर अधिक से अधिक संख्या में जोड़े सहित हवन यज्ञ में भाग लेवें।