चित्तौड़गढ़ जिले को मिली कई सौगातें

  • Devendra
  • 16/04/2018
  • Comments Off on चित्तौड़गढ़ जिले को मिली कई सौगातें

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों को कई सौगातें दी हैं। श्रीमती अपने चार दिवसीय चित्तौड़गढ़ दौरे के दूसरे दिन आज बड़गांव बांध की नहरों की मरम्मत एवं बांध के लिए 35 करोड़ रूपए की मंजूरी दी। इस बांध से चित्तौड़गढ़ जिले के 30 एवं उदयपुर जिले के सात गांवों में सिंचाई होती है।

उन्होंने राजकीय महाविद्यालय कपासन का नामकरण सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर करने की घोषणा भी की। श्रीमती राजे ने कपासन विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया, बानसेन एवं आकोला में जीव विज्ञान विषय शुरू करने की घोषणा भी की। उन्होंने उदयपुर संभाग के 299 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस लैब खोलने एवं वहां उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग एवं डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के मद से कार्य कराने की भी घोषणा की। इनमें चित्तौड़गढ़ के 33, डूंगरपुर के 89, बांसवाड़ा के 84, उदयपुर के 59, राजसमंद के 18 एवं प्रतापगढ़ जिले के 16 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस लैब एवं उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसके अलावा निम्बाहेड़ा स्थित जेके इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने रानी खेड़ा से मल्लाचारण तक चार किलोमीटर सड़क की शीघ्र स्वीकृति देने के निर्देश दिए।
श्रीमती राजे ने इस सड़क के लिए पूर्व में गलत एस्टीमेट भेजने के कारण हो रही देरी के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता पर गहरी नाराजगी जतायी।

मुख्यमंत्री ने निम्बाहेड़ा मंडी में एग्रो ट्रेड टॉवर काफी समय से लंबित होने की शिकायत पर जनसंवाद के दौरान ही कृषि मंत्री से बात की और यह टॉवर जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए। श्रीमती राजे ने निम्बाहेड़ा के सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में तुरन्त पैथोलोजिस्ट लगाने के निर्देश भी दिए।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar