
बिजयनगर। गरीबों को रसाई गैस उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की सफलता के मद्देनजर आज बिजयनगर में पात्र निर्धन परिवारों को भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, उपखंड अधिकारी सुरेश चावला, थानाधिकारी भवानीसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड ने निशुल्क गैस कनेक्शन जारी किये।
वार्ड 25 के सरकारी स्कूल परिसर के बाहर आयोजित समारोह में कैलाश गुर्जर, शिवराज जांगिड़, अमित लोढा, पालिका कनिष्ठ अभियंता दीपेंद्र सिंह, तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर एचपी नाकोड़ा गैस के प्रोपराइटर यशवंत टांक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता भवरसिंह पलाड़ा ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है और जनकल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा हैं।
गुलाबपुरा। राजेश गैस सर्विस गुलाबपुरा द्वारा आज उज्जवला दिवस पर ग्राम पंचायत कानिया में उज्जवला दिवस मनाया गया व पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए गए। राजेश गैस के प्रोपराईटर जी एल यादव ने बताया कि आयोजित समारोह में लगभग 200 लोगों को योजना के अन्तर्गत 82 गैस कनेक्शन के जारी किये गए व सभी को योजना की जानकारी दी गई।