जोधपुर कमिश्नरेट में आज से निषेधाज्ञा लागू

  • Devendra
  • 20/04/2018
  • Comments Off on जोधपुर कमिश्नरेट में आज से निषेधाज्ञा लागू

जयपुर। यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम प्रकरण के 25 अप्रैल को आने वाले फैसले के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये राजस्थान के जोधपुर कमिश्नरेट में कल से दस दिनों के लिये धारा 144 लागू कर दी गयी है। पुलिस उपायुक्त अमनदीप सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के तहत कल से ही आगामी 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि फैसले के दिन भारी संख्या में आसाराम के समर्थकों के जोधपुर पहुंचने की जानकारी मिली है। इसके लिए जगह जगह नाकाबंदी की गयी है। उन्होंने कहा कि इसके तहत शहर की सीमा को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फैसले के दिन सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जायेंगे और असामाजिक तत्वों तथा सदिंग्धों पर कडी नजर रखी जायगी।

उल्लेखनीय है कि यौन उत्पीडन के आरोपी आसाराम के मामले में न्यायालय की ओर से 25 अप्रैल को फैसला सुनाया जायेगा। न्यायालय द्वारा इस प्रकरण का फैसला जेल में ही अदालत लगाकर दिया जायेगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar