
बिजयनगर। मसूदा विधायक श्रीमती सुशीलकंवर पलाड़ा ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से पीडि़त मानव की सेवा करने पर मन को असीम आनन्द की अनूभूति होती हैं। विधायक पलाड़ा रविवार को बाड़ी ग्राम स्थित बाड़ी माता मंदिर परिसर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर के समारोह को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होनें कहा कि अपने जीवन के अनमोल क्षणों का उपयोग कर पीड़ित मानव की सेवा करनी चाहिए, ताकि हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध हो सके। कार्यक्रम में भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा ने कहा कि पीड़ित मानव और पशु पक्षियों की सेवा करना मनुष्य धर्म हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना दायित्व बखूबी निभाना चाहिए और गुरूदेव चुन्नीलाल टांक के जीवन से जुडे़ आदर्शो से हमें सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम की शुरूआत में मंदिर ट्रस्टी सुश्री कृष्णा टांक ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, मंत्री अमित लोढ़ा, सुनिल कावड़िया, बलवीर मेवाड़ा, सुरेश प्रजापत, धीरजसिंह चौहान, लाभचन्द्र प्रजापत, मुकेय पुरी, सरपंच धर्मेन्द्र भील, केडी मिश्रा, शिवदयाल पांडया, रामदेव पांडया, जयप्रकाश पांडे, अम्बालाल प्रजापत, विजय रासलोत, महावीर जांगिड़, धनराज कावड़िया, बाबूलाल शर्मा, अशोक कुमार टांक, नौरतमल, कैलाशचन्द आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सहयाेग से आयोजित नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों से ग्रसित 311 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया। रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।