
बिजयनगर। स्थानीय पुलिस थाना परिसर में नवनिर्मित्त शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं नवनिर्मित्त बैरक का उदघाटन समारोह मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में शिव मंदिर में भगवान शिव परिवार की विधि विधान के साथ एवं मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस अवसर पर बिजयनगर तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, मंत्री अमित लोढ़ा, सहवरण सदस्य संजीव भटेवड़ा, पार्षद जगदीशसिंह, शिखरानी सरपंच सुरेन्द्रसिंह, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम जेदिया, थाना अधिकारी भवानीसिंह आदि मौजूद थे।