
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गीता कालोनी थाना के अंतर्गत कैलाश नगर इलाके में एक जींस बनाने की फैक्ट्री में अाग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि कल देर रात 11.52 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की दस गाड़ियों को भेजा गया। दमकल कर्मियों ने रात बारह बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के बाद घटनास्थल से दो शव बरामद किया गया जिसे गीता काॅलोनी पुलिस को सौंप दिया गया है।