जयपुर (वार्ता) राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कहा है कि देश की रक्षा के लिये प्राणों काे न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा।
श्री गुर्जर आज शहीद सम्मान यात्रा के तहत भीलवाड़ा जिले के निम्बिया ; करेडा गांव में शहीद श्री गणेश सिंह रावत के परिजनों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में शहीद गणेश सिंह की वीरांगना पत्नी का शॉल ओढाकर सम्मान भी किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए भीलवाड़ा सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर ने कहा कि शहीदों के परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडे इसीलिए यात्रा निकालकर तथा शहीदों के गांव जाकर उनकी जानकारी ली जा रही है और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
शहीद सम्मान यात्रा के तहत गोपालपुरा में शहीद खमण लाल गुर्जर तथा पाटन में शहीद गिरधारी सिंह की वीरांगना पत्नियों का भी शॉल ओढाकर सम्मान किया गया तथा शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
- Devendra
- 09/11/2017
- Comments Off on शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा-गुर्जर