
गुलाबपुरा। स्थानीय प्राज्ञ मिर्गी निवारक चिकित्सालय परिसर में भंवरसिंह, ज्ञानचंद कोठारी एवं लक्ष्मीलाल धम्माणी की तरफ से नि:शुल्क मिर्गी जांच शिविर महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ. सुरभी चतुर्वेदी, डॉ. नम्रता पारीक एवं उनकी टीम के सहयोग लगाया गया।
शिविर में 150 रोगियों को नि:शुल्क परामर्श एवं दवा वितरण की गई। सभी रोगियों एवं उनके परिजनों को भोजन के पैकेट श्रीमती विमला कंवर धर्मपत्नि पारसमल रांका मंगलवाड़ चौराया की तरफ से वितरित किये गये। संस्था कार्यकारिणी द्वारा शिविर के लाभार्थी का स्वागत किया गया। इस शिविर में मिर्गी अस्पताल के मंत्री घेवरचंद श्रीश्रीमाल, नवलसिंह चपलोत, मूलचन्द नाबेड़ा, दिलीप मेहता, मदनलाल लोढा, मदनलाल रांका, विनोद नाहर, अरविन्द लोढा, पुखराज तातेड़, अनिल चौधरी, दिलीप लोढा ने शिविर मे अपनी सेवाएं दी।