
बिजयनगर। स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय सथाना बाजार में मंगलवार को श्री अखिल भारतीय नानक प्राज्ञ युवा संघ द्वारा विद्यालय को दो पंखे एवं 8 दरिया भेंट की गई।
इस अवसर पर संघ के नरेन्द्र बाफना, आशीष सांड, अनिल बोहरा, राजकुमार लुणावत, जीतमल पीपाड़ा, प्रकाश पोखरना, विमल लोढ़ा, मोनू रांका, नरेन्द्र सिंघवी, फतेहलाल काठेड़ आदि उपस्थित थे। संस्था प्रधान द्वारा समस्त पदाधिकारियों का का स्वागत सत्कार किया गया। मंच संचालन सुरेश सारस्वत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कन्हैयालाल व्यास, श्रीमती प्रभा लोढ़ा, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्रीमती कीर्ति भटनागर, श्रीमती शारदा कुमावत सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।