मसूदा कस्बे में बीती रात चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 10 किलो चांदी के जेवर चुराए | मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के सदर बाजार मैं बसंत कुमार संचेती कपड़ों व जेवर का व्यापार करते हैं| बीती रात को हमेशा की तरह दुकान पर ताला लगाकर घर चले गए मध्य रात्रि में चोरों ने दुकान के ताले तोड़ दिए एवं बीच के ताले को सब्बल की सहायता से तोड़ते हुए शर खोल कर लॉकर में रखी करीब 10 किलो चांदी के जेवर चुरा लिए जानकारी के अनुसार किसी ग्राहक के शादी कार्यक्रम के लिए आर्डर पर नए जेवर बनवाए थे एवं कुछ पुराने जेवर भी रखे हुए थे जिन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया
दुकान खोलते समय पता लगा बसंत कुमार ने बताया कि हमेशा की तरह सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले एवं शटर भी खुला पड़ा मिला अंदर देखने पर लॉकर खुले हुए एवं खाली नजर आए जिसको लेकर मसूदा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया|
- Devendra
- 09/11/2017
- Comments Off on रात को चोरो ने दुकान पर बोला धावा