
चित्तौडगढ़। (वार्ता) चित्तौडगढ़ जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने आज तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से 71 किलो अफीम ले जाते हुए मध्यप्रदेश निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल्याणपुरा के समीप नाकेबंदी की जहां पर मध्यप्रदेश की ओर से आती हुई एक मारूति क्रेटा कार को रूकवाने की कोशिश पर चालक कार को भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर कार को रूकवा लिया और कार में सवार एक मात्र चालक मध्यप्रदेश के नीमच निवासी चौथमल उर्फ सुनील कुमार को हिरासत में लेकर कार की तलाशी ली तो डिक्की में रखे चार बैगों में अफीम मिली जिसका तौल करवाए जाने पर कुल 71 किलो थी।
पुलिस पूछताछ में चालक ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के विभिन्न गांवों से यह अफीम एकत्र कर लाया था और हरियाणा ले जा रहा। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर कार भी जप्त कर ली।