
नई दिल्ली। (वार्ता) केंद्रीय कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए आज कहा कि सरकार ने मौजूदा वर्ष के अंत तक प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
श्री प्रधान ने यहां राज्यों के कौशल विकास मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि व्यावसायिक प्रशिक्षण समवर्ती सूची का विषय है और इसलिए यह आवश्यक है कि केन्द्र और राज्य की सरकारें कौशल विकास में सक्रिय भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि राज्यों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना , प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र , प्रायर लर्निंग को मान्यता तथा राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना जैसे केन्द्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से किए जा रहे सुधारों से जुड़ना चाहिए।
सम्मेलन में आईटीआई के लिए नये पाठ्यक्रम जारी किए गए, ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक प्रोसेस, ऑटोमेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, बिग डाटा एनालिटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग जैसे कौशल के क्षेत्रों को प्रोत्साहित किया जा सके।