
बिजयनगर। राजस्थान भट्ट समाज संस्था के तत्वावधान में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोडे़ हमसफर बनें। सम्मेलन में दूल्हा-दुल्हनों की सामूहिक बिन्दौली शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। इसके बाद वैष्णव धर्मशाला में तोरण एवं वरमाला कार्यक्रम हुआ। वैदिक मंत्राेच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। आयोजन समिति की ओर से नवयुगलों को घरेलु उपयोग में आने वाली सामग्री प्रदान की गई।
सम्मेलन के समारोह को सम्बोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि बिजयनगर पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। समाज के सभी युवा साथी समाज में शिक्षा से वंचित परिवारों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अहम भूमिका का निर्वहन करें, ताकि मजबूत समाज का निर्माण हो सके। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए भी समाज सार्थक प्रयास करें। समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पतराज चपलोत, महामंत्री संदीप सांखला, पार्षद संजू शर्मा, मुकेश संचेती, भट्ट समाज के प्रांतीय अध्यक्ष प्रहलाद पंचोली, संरक्षक श्रीलाल भट्ट, उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, मंत्री प्रहलाद भट्ट आदि अतिथि थे। कार्यक्रम में पार्षद भवानी शंकर राव, सुरेन्द्रसिंह भाटी, सोनू वर्मा, छीतरमल भट्ट, सत्यनारायण बीजावत, आनन्दीलाल, कैलाश मयंक, भगवान भट्ट, अनिल भट्ट, कन्हैयालाल, प्रहलाद साकरदा आदि मौजूद थे।