
बिजयनगर। सोमवार को बिजयनगर में आगामी 6 मई को अजमेर में होने वाले आईटी विभाग के संभागीय सम्मलेन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, भाजपा आईटी विभाग संभाग प्रभारी डॉ. अरविन्द शर्मा, जिला संयोजक अजमेर देहात विजय खेमानी बिजयनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओम जेदिया, नोरतमल लोढ़ा, ताराचंद आरजिया, मदनगोपाल बाल्दी, प्रदीप भदोरिया, जगदीशसिंह राठोड़, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, आईटी प्रमुख अश्विनी शर्मा, मंडल महामन्त्री अमित लोढ़ा व भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
बैठक में 6 मई को अजमेर में होने वाले संभागीय सम्मेलन में सभी आईटी कार्यकर्ताओ को लाने की जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारी व कार्यकारिणी सदस्यों को सौंपी गयी।