
उदयपुर। (वार्ता) वेदांता समूह की हिन्दुस्तान जिंक ने चालू वित्ती वर्ष की चौथी तिमाही में 3,660 करोड़ रुपए का शुद्व लाभ अर्जित किया है जो गत वर्ष की समान तिमाही की तुलना में बारह प्रतिशत अधिक है। कंपनी के मुख्य कार्पोरेट काम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्ती वर्ष तथा इसी वर्ष की चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की गई।
उन्होंने बताया कि कंपनी का वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भूमिगत खदानों से सर्वाधिक उत्पादन रहा है। उन्हाेंने बताया कि चौथी तिमाही में 255 हजार टन खनिज धातु का उत्पादन हुआ है जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार कंपनी का वित्ती वर्ष की चौथी तिमाही में सीसा एवं चांदी धातु का सर्वाधिक उत्पादन हुआ है।
उन्होंने बताया कि चौथी तिमाही में 50 हजार टन एकीकृत सीसा धातु का उत्पादन हुआ जो समान तिमाही की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक तथा गत वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है जो सर्वाधिक खनन एवं प्रचालन दक्षता के परिणास्वरूप हुआ है। चौथी तिमाही में 170 मैट्रीक टन एकीकृत चांदी का उत्पादन हुआ जो समान अवधि की तुलना में 28 प्रतिशत तथा गत वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। चौथी तिमाही में 206 हजार टन एकीकृत जस्ता धातु का उत्पादन हुआ जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।