जयपुर (वार्ता) राजस्थान में सेवारत चिकित्सकों एवं सरकार के बीच मागों पर समझौता नहीं होने से सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था गडबड़ा गयी है। देर रात सरकार और चिकित्सकों के बीच वार्ता हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस बीच चिकित्सा मंत्री काली चरण सर्राफ ने आज शाम सात बजे तक चिकित्सकों को नौकरी पर आने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि नौकरी पर नहीं लौटने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों को देखने, प्रयोगशाला जांच आदि ठप पड़े है तथा वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक किसी तरह काम चला रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी हाल बुरे है तथा सरकारी आदेश के बावजूद मरीजों को नहीं देखा जा रहा तथा उन्हें दवाईयां भी बाहर की लिखी जा रही है। इससे सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली निशुल्क दवाईयों से मरीजों को वचित रहना पड़ रहा है। जयपुर सहित सभी स्थानों पर रैजीडेन्ट डाक्टर्स भी सेवारत चिकित्सकों के समर्थन में हड़ताल पर है इससे राज्य में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह गडबड़ा गयी है।
- Devendra
- 10/11/2017
- zero comment