
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के मुख्य सचिव पद पर डी बी गुप्ता की नियुक्ति की गई है। कार्मिक विभाग ने आज इस आशय के आदेश जारी किये। श्री गुप्ता, एन सी गोयल का स्थान लेंगे, जो इस पद पर चार माह रहे। राज्य में पिछले चार वर्षों में बनाये गये मुख्य सचिवों में श्री गुप्ता छठे मुख्य सचिव है।