
काबुल। (रायटर) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज दो धमाकों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी जिनमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं। अफगान पत्रकार सेफ्टी कमेटी ने कहा कि इस विस्फोट में फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी के सात पत्रकार मारे गये हैंं जिसमें एएफपी के यहां के मुख्य फोटोग्राफर शाह मारायी की मौत हो गयी है। एक रायटर के फोटोग्राफर मामलू रूप से घायल हो गया है।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि पत्रकारों और आपात स्वास्थ्य अधिकारी जहां खड़े थे वहां पर पत्रकार बनकर आया आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया। काबुल पुलिस के एक अधिकारी हशमत सतानकजयी ने कहा कि विस्फोटों में 25 लोग मारे गये तथा 49 गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकवादी संगठन से इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्लाह मदरोह ने कहा कि घायलों में छह पत्रकार शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर भी आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 60 लोगों की मौत हो गयी थी।